Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

श्री खाटूश्यामजी मेला स्काउट गाइड सेवा शिविर संपन्न

|

श्री खाटूश्यामजी मेला स्काउट गाइड सेवा शिविर संपन्न

 

 1528 स्काउट गाइड सदस्यों ने ने दी नि:शुल्क सेवाएं

 

सीकर 15 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 28 फरवरी से 11 मार्च तक श्री खाटूश्यामजी मेला सेवा शिविर धूमधाम से संपन्न हुआ। सेवा शिविर समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने कहा कि मनुष्य सेवा से ही पुण्य और लाभ अर्जित होता है ऐसे मेलों में आए हुए भक्तों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी से हम सबकों तरक्की और लक्ष्य की प्राप्ति होती इसलिए हमें ऐसे सेवा शिविरों में सहभागिता करनी चाहिए। शिविर का शुभारंभ जॉइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग चूरू के बजरंग लाल स्वामी ने किया। सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि सेवा शिविर में कुल 1528 स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर ने कुल 2 लाख 11 हजार पांच सो घंटे नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की। वही इस मेला सेवा शिविर में सीकर के स्थानीय संघ दाता, धोद, खंडेला ,लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना, पाटन ,पलसाना सीकर, रीगस, थोई, अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर, खाटूश्यामजी, शिवसिंहपुरा, फतेहपुर के स्काउट गाइड ने सेवाएं प्रदान की। राजस्थान के जयपुर, कोटपूतली, अलवर, दोसा, सवाई माधोपुर व पाली, गंगानगर के रोवर रेंजर सहित अध्यापक अध्यापिकाओं ने नि:शुल्क मानव सेवाएं प्रदान की। स्काउट गाइड द्वारा मेला सेवा शिविर में खोया पाया जिसमें मोबाइल, पाजेब एटीएम कार्ड नगद राशि संबंधित को अनेक सामग्री लौटकर सेवा धर्म निभाया, स्काउट भावना के साथ ईमानदारी का परिचय दिया,वही उद्घोषणा के दौरान स्काउट गाइड ने खोए हुए लोगों को अपने परिजनों से मिलवाया,वही पूछताछ, बैरिकेडिंग,13 किलोमीटर के एरिया में जल सेवा, कतार लगाना ,सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक सहायता जैसे अनेक स्काउट गाइड ने सेवाएं प्रदान की । मेला सेवा शिविर में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत ,राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ,स्टेट कमिश्नर आरपी सिंह ,जिला कोषाध्यक्ष मामराज शर्मा, मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर, मोनिका सामोर मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ , बजरंग लाल स्वामी संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग चूरू संभाग, शीशराम कुल्हरि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त,राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीकर, पृथ्वी सिंह चौहान अध्यक्ष श्रीश्याम मंदिर कमेटी खाटू श्यामजी ,सहित अनेक जिला स्तरीय व राज्यस्तरीय अधिकारियों ने भी स्काउट गाइड की सेवाएं देखकर भूरी—भूरी प्रशंसा करते हुए बाबा श्याम से स्काउट गाइड के उज्जवल भविष्य के कामना की। 

 

जिला अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने समस्त स्काउट गाइड रोवर रेंजर को शानदार सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड, जनार्दन शर्मा, महेश कुमार रेगर,गिरधारी लाल डाबर, रामलाल चौधरी किशनलाल सियाक,दिलीप तिवारी, मनोज कुमार शर्मा,बाबूलाल मीणा, प्रभु दयाल कुमावत, महेंद्र कुमार पारीक, शीशपाल सैनी, पवन कुमार शर्मा, सांवरमल छब्बरवाल, सुवालाल कुमावत, महेंद्र सिंह पूनिया, जगदीश प्रसाद बाजिया, अलिताभ धोबी, रीटा शर्मा, शारदा चौधरी, पूजा महावर, उर्मिला देवी, अरुणा शर्मा सहित स्काउट गाइड ,रोवर रेंजर सदस्य, स्काउट गाइड पदाधिकारी मौजूद रहे।

Feed Back (0)

Give Your Feedback

Your email address and mobile number will not be published. Required fields are marked *