Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

79 साल पहले शुरू हुई फाल्गुनी एकादशी पर बाबा श्याम की रथयात्रा.. जानिए रथ यात्रा का इतिहास

खाटूश्यामजी| प्राचीन रथ पर बाबा श्याम को विराजमान कर 79 साल से चल रही रथ यात्रा की परंपरा निभाई.. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी पर खाटू धाम राजस्थान में विश्व प्रसिद्ध श्याम बाबा के मंदिर से बाबा श्याम की रथ यात्रा निकाली जाती है। जिसमें बाबा श्याम रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। रथ यात्रा निकालने की यह प्रथा सन 1947 से शुरू की गई जिसमें सन 1946 में श्याम भक्त श्री छोटेलाल जी महाराज चावल वाले दिल्ली ने एक भव्य रथ दिल्ली में बनवाया और अपनी भक्ति से बाबा श्याम को इस रथ पर विराजमान किया। श्री छोटेलाल जी महाराज की सुपौत्र संजय मित्तल दिल्ली ने बताया कि सन 1947 में बाबा श्याम को छोटे लाल जी महाराज इस भव्य रथ को खाटू धाम लेकर आए तब से अब तक यह रथ यात्रा निकालने की प्रथा उनके द्वारा व उनके परिवार और अन्य शिष्यों द्वारा निरंतर फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली जाती आई है।‌ प्राचीन समय में रथ यात्रा के दौरान रथ पर बाबा श्याम के एक तरफ श्री आलू सिंह जी महाराज एवं दूसरी तरफ श्री छोटेलाल जी महाराज बैठते थे। उनके बाद उनके परिवारजन एवं शिष्य इस परंपरा को निभा रहे है। हाल ही में फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी पर बाबा श्याम के मंदिर से रथ यात्रा मंदिर कमेटी द्वारा नए चांदी के रथ पर निकाली गई। ‌ प्राचीन रथ पर रथ यात्रा की परंपरा को निरंतर जारी रखते हुए खाटू में स्थित गढ़ धर्मशाला में महंत मोहन दास जी महाराज जी सुपौत्र श्री आलू सिंह जी महाराज एवं उनके परिवार ने पहुंचकर प्राचीन रथ पर बाबा श्याम को विराजमान कर विधिवत पूजा अर्चना कर 3 घंटे तक बाबा श्याम के भजन कीर्तन किए। इस दौरान बाबा श्याम के अनन्य भक्त श्याम बहादुर रेवाड़ी वालों के परिवार से उनके सुपौत्र श्री अनमोल जी एवं श्री पियूष जी ने भी उपस्थित हुए एवं सैकड़ों श्याम भक्तों ने प्राचीन रथ पर विराजमान बाबा श्याम के दर्शन एवं पूजा सेवा की। इस दौरान महंत मोहन दास जी महाराज ने बताया कि 79 सालों से चली आ रही है परंपरा बाबा श्याम की कृपा से निरंतर जारी रहेगी। अत्यंत हर्ष का विषय रहा की बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेला सन 2025 में बाबा श्याम के अनन्य भक्त श्री श्याम बहादुरजी महाराज , श्री आलू सिंह जी महाराज एवं श्री छोटे लाल जी महाराज के परिवार के लोग एवं सैकड़ो श्याम भक्त एक साथ मिले।

Feed Back (0)

Give Your Feedback

Your email address and mobile number will not be published. Required fields are marked *