Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

दांता में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 84 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

दांतारामगढ़ |

भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में दांता में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर संयोजक सुनिल कुमार झांझरी, गजेन्द्र कुमार अजमेरा तथा आयोजकों ने बताया कि श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन नसियाजी दांता में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजस्थान जैन सभा जयपुर के आह्वान पर आयोजक श्री दिगम्बर जैन समाज दांता तथा सहयोगी संस्थान सकल दिगम्बर जैन समाज दांता एवं दिगंबर जैन महिला मंडल व नगरवासी दांता द्वारा सोमवार को प्रातः 09 बजे भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया, शिविर में 118 का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 84 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान एसएमएस टीम जयपुर ने एकत्रित किया। शिविर पून्यार्जक किरण देवी चिरंजी लाल, पुजा, आशीष, हेतांशी डौसी परिवार कुचामन सुरत रहे। सकल दिगम्बर जैन समाज दांता अध्यक्ष हरकचंद झांझरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील बड़जात्या, महामंत्री अमरचंद सेठी, मंत्री मनीष सेठी, कोषाध्यक्ष भागचंद झांझरी सहित संयोजक सुनिल कुमार झांझरी, गजेन्द्र कुमार अजमेरा तथा नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत, घीसालाल छिपा, पुर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा व राजेश चेजारा, कैलाश झांझरी, पवन शर्मा, राजेन्द्र कुमावत, निखिल जैन, बाबूलाल भिंडा सहित गणमान्य लोग तथा जैन समाज के महिला पुरूष सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

Feed Back (0)

Give Your Feedback

Your email address and mobile number will not be published. Required fields are marked *