Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

चोरी की घटना का 72 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

सीकर|

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में उधोग नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 मार्च को कृषि उपज मंडी सीकर में तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने की घटना का पर्दाफाश करते हुए अंतराज्यीय नकबजनी गैंग के दो इनामी बदमाश शुभम गौतम व मुकेश कुशवाह हाथरस उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घटनास्थल और शहर के बाजार में कराई परेड‌ और पुलिस के स्वागत में लोगों ने फूल बरसाए। 

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी प्रोबेशन आईपीएस प्रशांत किरण ने प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि 25 मार्च को कृषि उपज मंडी में एक साथ तीन दुकानों में चोरी की वारदात हुई थी और नगदी व अन्य सामान चोरी हुआ था। बदमाशों की तलाश के लिए आईपीएस प्रतीक सिंह थानाधिकारी जाजोद व उधोग नगर थाना एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश के करीब 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर तकनीकी मदद से अज्ञात चोरों को चिन्हित कर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर दोनों बदमाशों को हिरासत में लिया और सीकर पहुंच कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बदमाश अपनी गैंग के साथ मिलकर राजस्थान के विभिन्न जिलों सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के कई शहरों में तकरीबन दो दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल किया है।

गौरतलब ह कि चोरी की घटना के बाद व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी को बंद करने का आह्वान किया था जिस पर पुलिस ने आश्वासन दिया और सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल त्रिलोक चंद, कॉन्स्टेबल राजकुमार, बाबूलाल, बलवीर, महावीर सिंह, अंकुश की अहम भूमिका रही जिन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए आरोपियों को चिन्हित कर दस्तयाब किया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को शहर के बाजार और कृषि उपज मंडी में पैदल चला कर परेड करवाई जिस पर पुलिस की सफलता पर व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर व फूल बरसा कर सम्मान किया। गत माह में भी कृषि उपज मंडी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने मात्र 48 घटे में ही पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

Feed Back (0)

Give Your Feedback

Your email address and mobile number will not be published. Required fields are marked *