Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

उधोगपति भामाशाह समाजसेवी महेश बागड़ी ने छात्रावास का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विधार्थियों से रूबरू हुए

लक्ष्मणगढ़ | उधोगपति भामाशाह समाजसेवी महेश बागड़ी ने छात्रावास का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विधार्थियों से रूबरू हुए लक्ष्मणगढ़ 12 मार्च। जाने-माने उद्योगपति भामाशाह समाजसेवी लक्षमनगढ निवासी हैदराबाद प्रवासी महेश बागड़ी ने यहां राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का अवलोकन करने के लिए परिजनों के साथ छात्रावास प्रांगण पहुंचे तथा छात्रावास के आवासीय विधार्थियों व लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्रों से मुलाकात कर उनसे छात्रावास की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया व महामंत्री महेंद्र चुनवाल ने बताया कि उधोगपति बागड़ी के छात्रावास पहुंचने पर छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों सदस्यों ने बागड़ी व परिजनों का मोतियों की माला, छात्रावास का दुपट्टा पहनाकर व छात्रावास का प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान बागड़ी के साथ छात्रावास पहुंचे उधोगपति इन्द्रपाल धुपिया, राजकुमार कम्मा, प्रेमप्रकाश बागड़ी, रामगोपाल कटारिया, अनिल कम्मा, हर्ष बागड़ी, मोहित बागड़ी, उज्जवल बागड़ी, मयंक कम्मा, कनक कम्मा, पलक कम्मा, काव्या कम्मा, श्रीमती सुलोचना धुपिया, श्रीमती आशा कम्मा, श्रीमती सुषमा कम्मा, श्रीमती बबीता बागड़ी का भी समिति ने स्वागत किया। इस दौरान बागड़ी ने छात्रावास के निर्माण कार्य, निःशुल्क संचालित लाइब्रेरी, छात्रावास में रहने वाले युवाओं की जानकारी ली तथा कार्य की प्रगति, छात्रावास की योजना आदि से प्रभावित हुए तथा छात्रावास को हरसंभव मदद करते रहने का विश्वास दिलाया। उल्लेखनीय है कि उधोगपति बागड़ी की ओर से छात्रावास में भव्य व शानदार राम मंदिर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक अनिल बागड़ी, भूमि प्रदाता विनोद गौड़, प्रवक्ता मनोज राकसिया, महावीर जाजम राकसिया सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।

Feed Back (0)

Give Your Feedback

Your email address and mobile number will not be published. Required fields are marked *