Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

राजस्थान दिवस महोत्सव 2025 के पांचवे दिन हुआ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन

सीकर|

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत जिला परिषद सभागार सीकर में शनिवार को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने शिरकत की।

 

कार्यक्रम में उपस्थित नवचयनितों को संबोधित करते हुए वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री ने राजस्थान दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम करने की एक पहल की है। इसको लेकर आज रोजगार उत्सव के रूप में मनाया गया है। उन्होंने बताया कि अबतक 67 हजार नियुक्ति दी गई है। आज राजस्थान में 8 हजार युवक-युवतियों को नौकरी के नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। वहीं सीकर में 370 युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए गए हैं। उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से लाभार्थी बोदूराम, दीनदयाल को माला पहनाकर ट्राई साइकिल एवं श्रवण यंत्र कीट वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक पद पर 9 नियुक्तियां की गई है। इसके अलावा 10 आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षकों को नियुक्ति-पत्र, चिकित्सा विभाग की एएनएम,फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। 

 

 वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राजस्थान का युवा पिछले वर्षों से रोजगार की तलाश में भटक रहा था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसान,मजदूर की पीड़ा को समझा की जो अपने बच्चों को पढाने के लिए कोचिंग के माध्यम से अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करता था तब भी उसके बेटे या बेटी को रोजगार नहीं मिलता तो वह परिवार बहुत बड़ी परेशानी झेलता था। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकारी पद खाली पडे है उनकों भर कर बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी हाल ही में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला है। 

 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 370 नवचयनितों को प्रदान किये नियुक्ति—पत्र :—

 

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री एवं सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग ऑफिसर सुनीता गोदारा, संजू सुंडा, सुमन कुमारी मीणा, सुमित्रा, एएनएम पूजा, संजना कुमारी, आईना, सुभीता, संजू कुमारी, रीना यादव, संगीता, रेखा मीणा, सुनीता गुर्जर, सोनू कुमारी, सोनू स्वामी, फार्मासिस्ट लक्की, अलका, सहायक कर्मचारी सरिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की और से पर्यवेक्षक सुशीला जाट, सुमनलता मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमावत, कोमल शर्मा,महिला अधिकारिता विभाग की और से पर्यवेक्षक ममता मुवाल, संगीता कलवानिया, नीरज शर्मा,सुमन सहित जिले के 370 नवचयनितों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट देकर शुभकामना संदेश प्रदान किये। 

 

इस दौरान जिला परिषद सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का वी सी के जरिये सीधा प्रसारण किया गया। 

 

कार्यक्रम में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, रतनलाल जलधारी पूर्व विधायक सीकर, कमल सिखवाल, बाबू सिंह बाजोर, हरिराम रणवा, श्रवण चौधरी, गजानंद कुमावत, मनोज बाटड़, पवन मोदी, शिवपाल ख्यालिया, जितेंद्र कारंगा, ईश्वर सिंह राठौड़, रामप्रसाद मिश्रा, ओमप्रकाश बिजारणियां,रणवीर सिंह, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सहायक निदेशक प्रशासानिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक, एडीपीसी राकेश लाटा सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में युवा लाभार्थी मौजूद रहे।  

Feed Back (1)

I really appreciated the clarity and depth of this news article. It was well-researched, balanced, and presented the facts in a way that was easy to understand.

By Sonu prajapat On 04 April , 2025

Give Your Feedback

Your email address and mobile number will not be published. Required fields are marked *