Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल का सीकर दौरा, जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग, पुलिस गतिविधियों का निरीक्षण

सीकर|

मालिनी अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राईटस एवं एएचटी, राजस्थान, के द्वारा जिला सीकर का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण पुलिस लाईन में सेरेमोनिल परेड का निरीक्षण व पुलिस द्वारा विभिन्न डेमो वीवीआईपी सुरक्षा, नाकाबन्दी, घटनास्थल साक्ष्यसंकलन, बलवा इत्यादि का निरीक्षण और पुलिस लाईन परिसर स्थित राजकीय आवास में निवासरत कार्मिक परिजनों से वार्ताकर सम्पूर्ण पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया। जिलें के अभय कमाण्ड सेन्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय धोद का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

तद् उपरांत पुलिस लाईन परिसर में सभी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों की सम्पर्क सभा ली जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दोपहर में श्रीमती मालिनी अग्रवाल एडीजीपी द्वारा अजयपाल लाम्बा IPS, महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर, भुवन भूषण यादव IPS, पुलिस अधीक्षक, जिला सीकर, गजेन्द्र सिंह जोधा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीकर, नीरज पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, म.अ.अनु. सैल, सीकर एवं जिले के समस्त वृत्ताधिकारीगण / थानाधिकारीगण की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये, पुलिस कार्मिकों को मानवाधिकारों तथा महिला अत्याचारों के प्रति सजग व जागरूक रहने और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने हेतु निर्देश दिये और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये।

Feed Back (0)

Give Your Feedback

Your email address and mobile number will not be published. Required fields are marked *